एक घण्टा 27 मिनट के केन्द्रीय बजट भाषण के दौरान लगे भारत जोड़ो के नारे

केन्द्रीय बजट भाषण के दौरान लगाए गए मोदी-मोदी के नारे भी, बजट में पूंजीगत निवेश और टैक्स स्लैब में बदलाव के प्रावधान पर बजीं सदन में तालियां

एक घण्टा 27 मिनट के केन्द्रीय बजट भाषण के दौरान भारत जोड़ो के नारे लगे हैं। इसके साथ ही केन्द्रीय बजट भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए।
बजट में पूंजीगत निवेश और टैक्स स्लैब में बदलाव के प्रावधान पर सदन में तालियां बजीं। बजट भाषण के दौरान वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण को सॉरी-सॉरी भी बोलना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब निर्मला सीतारमण ने ओल्ड पॉल्यूटेड व्हिकल को ओल्ड पॉलिटिकल व्हिकल कह दिया और यह सुन, सब हंस पड़े।

Comments (0)
Add Comment