सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं का परिणाम है, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर अपने मित्रों के मुनाफ़े को प्राथमिकता देकर उनके फ़ायदे के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को दन्तहीन बना दिया है

काँग्रेस के संचार महासचिव और राज्यसभा साँसद जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का संकट प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार की विफलताओं का परिणाम है। जयराम रमेश ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर अपने मित्रों के मुनाफ़े को प्राथमिकता देकर उनके फ़ायदे के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को दन्तहीन बना दिया है।
जयराम रमेश ने कहा कि अनियन्त्रित वायु-प्रदूषण के कारण हर साल हज़ारों भारतीयों की जान जा रही है। जयराम ने कहा कि पिछले दशक में वायु-प्रदूषण के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर हुए असर से रोगों की संख्या और मृत्यु दर, दोनों ही बढ़े हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का यह संकट नॉन-बायोलॉजिकल नरेंद्र मोदी की सरकार की विफलताओं का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिसने भारत के लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर अपने मित्रों के मुनाफ़े को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कॉर्पोरेट मित्रों के फ़ायदे के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को दन्तहीन बना दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment