जनता ने सन्देश दिया है कि अगर संविधान को छेड़ा, तो अच्छा नहीं होगा, बोले राहुल

राहुल और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज की उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनता से बातचीत

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि जनता ने सन्देश दिया है कि अगर संविधान से खिलवाड़ किया, तो अच्छा नहीं होगा। राहुल और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जनता से बातचीत की।
राहुल गाँधी ने कहा कि आपने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है। राहुल ने कहा कि यह देश की जनता ने करवाया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री को जनता ने सन्देश दिया है कि अगर उन्होंने संविधान को छेेेड़ा, तो अच्छा नहीं होगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं। राहुल ने कहा कि अगर प्रियंका गाँधी वहाँ से लड़ गई होतीं, तो आज नरेंद्र मोदी दो-तीन लाख वोटों से वाराणसी से हार जाते।
उन्होंने कहा कि रायबरेली-अमेठी की प्यारी जनता और सभी नेताओं ने अपनी मेहनत से काँग्रेस पार्टी को जीत दिलाई। राहुल गाँधी ने कहा कि वो सभी नेताओं, रायबरेली और अमेठी के प्यारे कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करते हैं।

Comments (0)
Add Comment