प्रधानमन्त्री जी को अग्निपथ को वापस लेना ही पड़ेगा, माफ़ीवीर कहकर बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि प्रधानमन्त्री जी को काले कृषि क़ानून वापस लेने पड़ेंगे, ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा है कि प्रधानमन्त्री जी को ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गाँधी ने इस योजना को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर ‘माफ़ीवीर’ वाला तंज भी कसा।
राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि प्रधानमन्त्री जी को काले कृषि क़ानून वापस लेने पड़ेंगे। राहुल ने कहा कि ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ साल से लगातार ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान किया है।
याद रहे कि केन्द्र सरकार ने इसी हफ़्ते मंगलवार को इस योजना का ऐलान किया था। ऐलान के अगले दिन से ही देश के कई हिस्सों में इस योजना का विरोध जारी है। राहुल गाँधी लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और इसे युवाओं के साथ अन्याय कह रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment