राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री प्लानिंग की जगह मॉडलिंग कर रहे हैं, और ईडी, सीबीआई, आईटी भ्रष्टाचार से नहीं, लोकतन्त्र से लड़ रहे हैं। राहुल ने आज 777 करोड़ रुपये ख़र्च कर, बनाई गई प्रगति मैदान टनल से पैदा हुए ख़तरे के बाद यह प्रतिक्रिया दी।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों का अमृतकाल चल रहा है। राहुल ने कहा कि 777 करोड़ रुपये ख़र्च कर, बनाई गई प्रगति मैदान टनल सिर्फ़ एक साल में उपयोग के लायक़ नहीं रही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री विकास की हर परियोजना पर प्लानिंग की जगह मॉडलिंग कर रहे हैं, और ईडी, सीबीआई, आईटी भ्रष्टाचार से नहीं, लोकतन्त्र से लड़ रहे हैं।