प्रधानमन्त्री ख़ुद किसानों से बात करें, काँग्रेस ने किया किसानों की माँग का समर्थन

काँग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि हमारी माँग है कि प्रधानमन्त्री ख़ुद किसानों से बात करें। काँग्रेस ने आज किसानों की माँग का समर्थन किया। काँग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, तब मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को किसानों के ख़िलाफ़ क्रूरता, बर्बरता, दमन और दंशकाल के रूप में जाना जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि किसानों की आवाज़ को दबाने के लिए बीजेपी सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है, जैसे किसी दुश्मन ने दिल्ली की सत्ता पर हमला बोल दिया हो।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस किसानों के न्याय की माँग का समर्थन करती है। सुरजेवाला ने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी भी किसान-न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी माँग है कि प्रधानमन्त्री ख़ुद किसानों से बात करें और उन्हें न्याय दें।

Comments (0)
Add Comment