नए वर्ष के पहले दिन रसोई गैस-सिलिण्डर के मूल्य में वृद्धि की गई है। 14 2 किलोग्राम भार के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस-सिलिण्डर के मूल्य में 19 रुपये और 19 किलोग्राम भार के व्यावसायिक सिलिण्डर के मूल्य में 29.50 रुपये की वृद्धि की गई है।
इससे पहले 14.2 किलोग्राम भार के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस-सिलिण्डर के मूल्य में 77 रुपये और 19 किलोग्राम भार के व्यावसायिक सिलिण्डर के मूल्य में 119 रुपये की वृद्धि की गई थी।
याद रहे कि बीते वर्ष के आख़िरी महीनों में रसोई गैस के सिलिण्डर के मूल्य में लगातार तीन बार वृद्धि की गई थी।