पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ फ़ौरन सख़्त कार्रवाई करे, बोले दुष्यन्त चौटाला

दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि न्यायपालिका और दिल्ली पुलिस दोषी के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई करे

हरियाणा के उप-मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ फ़ौरन सख़्त कार्रवाई करे। दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि न्यायपालिका और दिल्ली पुलिस दोषी के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई करे।
दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने ऐफ़आईआर दर्ज कर ली है। चौटाला ने कहा कि खिलाड़ी अपने बयान भी दर्ज करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे। दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि न्यायपालिका और दिल्ली पुलिस दोषी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए जल्द कदम उठाए। चौटाला ने कहा कि पुलिस खिलाड़ियों के साथ हुई पुलिस टीम की झड़प पर भी केस दर्ज करे।
दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर पहलवानों का धरना आज 13वें दिन भी जारी है।

Comments (0)
Add Comment