दिल्ली में श्रमिकों की दयनीय स्थिति पूरे देश का प्रतिबिम्ब है, बोले पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने आज किया दिल्ली स्थित दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमिटी मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा है कि दिल्ली में श्रमिकों की दयनीय स्थिति पूरे देश का प्रतिबिम्ब है। पवन खेड़ा ने आज दिल्ली स्थित दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमिटी मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली के मुद्दे राष्ट्रीय स्तर के होते हैं। खेड़ा ने कहा कि आज अगर दिल्ली में श्रमिकों की स्थिति दयनीय है, तो यह पूरे देश का प्रतिबिम्ब है।
पवन खेड़ा ने कहा कि काँग्रेस नेता राहुल गाँधी न्याय शब्द का उपयोग करते हैं। खेड़ा ने कहा कि यह मात्र एक शब्द नहीं, हमारे संविधान और काँग्रेस पार्टी की विचारधारा है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा कर, दिल्ली पहुँचे और यहाँ के लोगों से बातचीत की, काँग्रेस का घोषणा पत्र उसी का परिणाम है।

Comments (0)
Add Comment