भारत की जनता ने संविधान और लोकतन्त्र को बचा लिया है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतन्त्र को बचा लिया है। राहुल आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये चुनाव इण्डिया गठबन्धन और काँग्रेस पार्टी ने सिर्फ़ एक राजनीतिक दल के ख़िलाफ़ नहीं लड़े। राहुल ने कहा कि ये चुनाव हमने बीजेपी, ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों के ख़िलाफ़ भी लड़े हैं, क्योंकि इन सभी संस्थानों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डराया-धमकाया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी। राहुल ने कहा कि जब मोदी सरकार ने हमारे बैंक अकॉउण्ट फ़्रीज़ किए, मुख्यमन्त्रियों को जेल में डाला, पार्टियां तोड़ीं, तो मेरे दिमाग़ में था कि हिन्दुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एकजुट होकर लड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बात सच साबित हुई। राहुल गाँधी ने कहा कि देश की वंचित और ग़रीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इण्डिया के साथ खड़ी हो गई।

Comments (0)
Add Comment