विपक्ष ने किया राहुल गाँधी संसद-सदस्यता मुद्दे और अदाणी मामले पर ब्लैक प्रोटैस्ट

विपक्ष के नेताओं ने किया काले कपड़े पहनकर संसद में और संसद के बाहर प्रदर्शन

विपक्ष ने सोमवार को राहुल गाँधी की संसद-सदस्यता रद्द किए जाने और अदाणी मामले पर ब्लैक प्रोटैस्ट किया है। विपक्ष के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर संसद में और संसद के बाहर प्रदर्शन किया।
ब्लैक प्रोटैस्ट में सोनिया गाँधी समेत 17 विपक्षी दलों के नेता काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। इन नेताओं ने राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द किए जाने का विरोध किया और अदाणी मामले की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की माँग की।
विपक्षी साँसदों ने लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिड़ला के सामने काला कपड़ा लहराया। इस पर ओम बिड़ला सभा को स्थगित करके चले गए। विपक्ष की नारेबाज़ी के बीच राज्यसभा की कार्रवाई को भी स्थगित कर दिया गया।

Comments (0)
Add Comment