भारत के उत्तरी हिस्से और तिब्बत में आया भूकम्प, 5.7 और 4.3 मापी गई तीव्रता

आज यूरोपियन मैडिटैरेनियन सीस्मोलॉजिकल सैण्टर (ईएमऐससी) और नैशनल सैण्टर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (ऐनसीऐस) द्वारा दी गई यह जानकारी

भारत के उत्तरी हिस्से और तिब्बत में मंगलवार को भूकम्प आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 और 4.3 मापी गई है। यह जानकारी आज यूरोपियन मैडिटैरेनियन सीस्मोलॉजिकल सैण्टर (ईएमऐससी) और नैशनल सैण्टर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (ऐनसीऐस) द्वारा दी गई।
ईएमऐससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज दोपहर क़रीब 1:30 बजे जम्मू और कश्मीर के डोडा ज़िले के गण्डोह भलेसा गाँव से 18 किलोमीटर दूर 30 किलोमीटर की गहराई में भूकम्प आया। यह भूकम्प राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, इसके आसपास के क्षेत्रों, पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किया गया।
इससे पहले तिब्बत के शिजाँग में भी भूकम्प आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। ऐनसीऐस के मुताबिक यह भूकम्प सुबह 3:23 बजे आया। इसका केन्द्र 106 किलोमीटर गहराई में था।

Comments (0)
Add Comment