दिल्ली में शनिवार को हुई नीति आयोग गवर्निंग कॉउंसिल की आठवीं मीटिंग में नौ मुख्यमन्त्रियों ने भाग नहीं लिया है। इस मीटिंग का पाँच मुख्यमन्त्रियों ने बहिष्कार किया जबकि इसमें तीन मुख्यमन्त्रियों ने दूसरे कारणों से भाग नहीं लिया।
नीति आयोग गवर्निंग कॉउंसिल की मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त मान, बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमन्त्री के. चन्द्रशेखर राव, राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत, तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री ऐम. के. स्टालिन, केरल के मुख्यमन्त्री पिन्नाराई विजयन और उड़ीसा के मुख्यमन्त्री नवीन पटनायक ने भाग नहीं लिया। इस मीटिंग का अरविन्द केजरीवाल, भगवन्त मान, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और के. चन्द्रशेखर राव ने बहिष्कार किया था। इन्होंने इस मीटिंग में दिल्ली में अधिकारियों की ट्राँसफ़र-पोस्टिंग को लेकर केन्द्र सरकार के लाए अध्यादेश के विरोध के चलते भाग नहीं लिया।
इस मीटिंग में अशोक गहलोत ने ख़राब तबियत का हवाला देकर भाग नहीं लिया जबकि ऐम. के. स्टालिन और पिन्नाराई विजयन ने भाग न लेने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया। नवीन पटनायक का पहले से कोई कार्यक्रम तय था।