मुम्बई में होगी विपक्षी गठबन्धन की अगली बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत बंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक के बाद दी यह जानकारी

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि विपक्षी गठबन्धन की अगली बैठक मुम्बई में होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यह जानकारी आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत बंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक के बाद दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुम्बई की बैठक में विपक्षी दलों में आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमिटी भी बनाई जाएगी। खड़गे ने कहा कि इस बैठक में यह भी तय होगा कि विपक्षी एकता को नेतृत्व कौन देगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोकतन्त्र और संविधान को बर्बाद कर रही है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्षी दलों के ख़िलाफ़ स्वायत्त संस्थाओं और जाँच एजैन्सियों का दुरुपयोग कर रही है।

Comments (0)
Add Comment