राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने रविवार दोपहर जैसलमेर में कहा है कि प्रदेश का अगला मुख्यमन्त्री वह नेता हो जो सरकार रिपीट करा सके। अशोक गहलोत ने कहा कि जो भी मुख्यमन्त्री बनेगा उसको कहूँगा कि वो युवाओं पर ध्यान दे।
अशोक गहलोत ने कहा कि काँग्रेस में मुख्यमन्त्री के चयन के लिए विधायक दल की बैठक के बाद फ़ैसला हाईकमान पर छोड़ने की परम्परा रही है जो पार्टी की ताक़त है। गहलोत ने कहा कि आपको आज भी उसी विश्वास की झलक देखने को मिलेगी।