भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (ऐनएचएआई) का नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। ऐनएचएआई ने सिर्फ़ 105 घण्टे 33 मिनट में 75 किलोमीटर लम्बी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह जानकारी बुधवार को भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने दी।
यह सड़क महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला के बीच बनाई गई है। नितिन गडकरी ने कहा कि अमरावती से अकोला ज़िलों के बीच ऐनएच 53 पर 105 घण्टे 33 मिनट में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट सड़क को सिंगल लेन में बिछाने का रिकॉर्ड बनाया गया है। गडकरी ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए ऐनएचएआई और राज पथ इनफ़्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों को बधाई दी है।