राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमन्त्री असम में है, जो 24 घण्टे नफ़रत फैलाता है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमन्त्री असम में है। राहुल ने कहा कि वह 24 घण्टे नफ़रत फैलाने का काम करता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि असम का मुख्यमन्त्री कहता है कि पिछड़े और दलित वर्ग के लोग सामान्य वर्ग के लोगों की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। राहुल ने कहा कि वह एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाता है और फिर जनता का ध्यान भटकाकर आपका पूरा धन आपसे छीन लेता है।