राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मज़बूत बनाने के लिए भारत के मैकेनिकों को सशक्त करने की ज़रूरत है। राहुल ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली के करोलबाग़ के मैकेनिकों से मुलाकात की और यह देखने और समझने की कोशिश की कि एक सामान्य मैकेनिक का जीवन कैसा होता है और उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत के मैकेनिकों के पाने से देश की तरक्की का पहिया चलता है। राहुल ने कहा कि ये वो हाथ हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी चिन्ताओं व शिकायतों को समझना और एक ऐसा सिस्टम बनाना बेहद आवश्यक है जो उन्हें बेहतर सुविधाओं और अवसरों तक पहुँच दे सके।
राहुल गाँधी ने मैकेनिकों के साथ बाइक की सर्विसिंग भी की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझने की कोशिश की।