उठाया जाएगा सोनिया गाँधी द्वारा रखी अटल टनल की आधारशिला की ग़ायब पट्टिका का मामला

सोनिया गाँधी ने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में रखी थी अटल टनल की आधारशिला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह ने कहा है कि काँग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा 28 जून, 2010 को रखी गई अटल टनल की आधारशिला की ग़ायब पट्टिका का मामला सम्बन्धित प्राधिकरण के साथ उठाया जाएगा। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि शिलान्यास की पट्टिका ग़ायब है जो लोकतन्त्र का अपमान है। सोनिया गाँधी ने अटल टनल की आधारशिला राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में रखी थी।
सुखविन्दर सिंह ने कहा कि इस पट्टिका को जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9.02 किलोमीटर लम्बी सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन ने लाहौल-स्पीति ज़िला को जोड़ने के लिए किया था।
ग़ौरतलब है कि काँग्रेस ने पहले भी आधारशिला की ग़ायब पट्टिका की बहाली का मामला सम्बन्धित प्राधिकरण के साथ उठाया था।

Comments (0)
Add Comment