हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि फ़ोरलेन प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा देने के लिए सम्बन्धित प्राधिकरणों के साथ मामला उठाया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मण्डी ज़िला के नागचला में ग्रीनफ़ील्ड हवाई की स्वीकृति की कोशिश कर रही है। जय राम आज मण्डी ज़िला की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के औट में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने थलौट में लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय का उद्घाटन भी किया। जय राम ने हनोगी में ब्यास नदी पर बनने वाले हनोगी पुल के निर्माण-कार्य का निरीक्षण भी किया। इसका निर्माण लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने औट में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बचत समिति की दुकानों का शिलान्यास भी किया।