जनादेश ने नफ़रत, भ्रष्टाचार और वंचना की राजनीति को करारा जवाब दिया है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इण्डिया गठबन्धन के नेताओं ने एक बैठक में देश में जारी राजनीतिक तनावों पर चर्चा की है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि जनादेश ने नफ़रत, भ्रष्टाचार और वंचना की राजनीति को करारा जवाब दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इण्डिया गठबन्धन के नेताओं ने एक बैठक में देश में जारी राजनीतिक तनावों पर चर्चा की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इण्डिया ब्लॉक के घटक हमारे गठबन्धन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं। खड़गे ने कहा कि जनादेश ने बीजेपी और उसकी नफ़रत, भ्रष्टाचार और वंचना की राजनीति को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के संविधान की रक्षा, मूल्य-वृद्धि, बेरोज़गारी और क्रोनी पूँजीवाद के ख़िलाफ़ और लोकतन्त्र को बचाने के लिए दिया गया जनादेश है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इण्डिया ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाले बीजेपी के फ़ासीवादी शासन के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखेगा। खड़गे ने कहा कि हम लोगों की इस इच्छा को पूरा करने के लिए उचित समय पर उचित क़दम उठाएंगे ताकि वो भाजपा सरकार द्वारा शासित न हों। उन्होंने कहा कि हमारा यह निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे।

Comments (0)
Add Comment