नरेन्द्र मोदी सरकारी नौकरियों के जो पत्र बाँट रहे हैं, उनमें प्रोमोशन मामले भी हैं

काँग्रेस ने आज लगाया नरेन्द्र मोदी पर नियुक्ति-पत्र बाँटने के नाम पर देश के युवाओं से ठगी का आरोप

काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सरकारी नौकरियों के जो पत्र बाँट रहे हैं, उनमें प्रोमोशन मामले भी हैं। काँग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी पर नियुक्ति-पत्र बाँटने के नाम पर देश के युवाओं से ठगी का आरोप लगाया।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि समाचारों से पता चला है कि नरेन्द्र मोदी सरकारी नौकरियों के जो पत्र बाँट रहे हैं उनमें उनके नाम भी हैं जिनकी प्रोमोशन हुई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की पुष्टि के लिए कुछ उदाहरण भी दिए। खड़गे ने कहा कि मोहाली स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान (आईआईऐसईआर) द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के मुताबिक़ इस साल अप्रैल में संस्थान ने 15 नई नियुक्तियां कीं और 21 व्यक्तियों के प्रोमोशन को मंज़ूरी दी। उन्होंने कहा कि आईआईऐसईआर ने बताया कि रोज़गार मेला आयोजनों के दौरान इन सभी को नियुक्ति-पत्र जारी किए गए थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (ऐमएऐनयूयू) ने बताया कि 38 लोगों को नियुक्ति-पत्र जारी किए गए। खड़गे ने कहा कि ऐमएऐनयूयू ने बताया कि इनमें से 18 प्रोमोशन के मामले हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ख़ाली जोड़-तोड़ वाली क़िस्तों में नौकरियां बाँटकर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं। खड़गे ने कहा कि सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर, मोदी हमारे युवाओं को क़िस्तों में कुछ हज़ार नियुक्ति-पत्र बाँट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी को युवाओं के भविष्य की रत्ती भर भी चिन्ता होती, तो वो ये पीआर स्टण्ट में शामिल होकर उनकी आकाँक्षाओं से खिलवाड़ नहीं करते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के युवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झूठ, जुमलों और विश्वासघात को पहचान चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment