भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही पाँच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की शृंखला का आख़िरी मैच रद्द कर दिया गया है। इसके रद्द किए जाने का कारण कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को बताया जा रहा है। यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना था।
शृंखला के नतीजे के सम्बन्ध में अभी कोई भी घोषणा नहीं की गई है। अभी यह स्थिति भी स्पष्ट नहीं है कि यह मैच भविष्य में करवाया जाएगा या नहीं।
भारत शृंखला में 2-1 से आगे है। भारत ने शृंखला का दूसरा और चौथा मैच जीता जबकि तीसरे मैच में इंग्लैण्ड को जीत मिली। पहले मैच में भी भारत का पलड़ा भारी था, लेकिन वर्षा-बाधित इस मैच में हार-जीत का फ़ैसला नहीं हो पाया।