पिछले 10 साल मज़दूरों, किसानों, युवाओं समेत सभी के लिए अन्यायकाल रहे हैं

जयराम रमेश आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि पिछले 10 साल मज़दूरों, किसानों, युवाओं समेत सभी के लिए अन्यायकाल रहे हैं। जयराम रमेश आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
जयराम रमेश ने कहा कि अगर आप सरकारी आँकड़े देखें, तो साल 2014-2023 के बीच मज़दूरों की वास्तविक मज़दूरी स्थिर हो गई है। जयराम ने कहा कि ख़ासकर, नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में वास्तविक मज़दूरी में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि वहीं, साल 2004-2014 में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में खेत-मज़दूरों की वास्तविक मज़दूरी-दर में हर साल 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 10 साल में खेत-मज़दूरी की मज़दूरी-दर हर साल 1.8 प्रतिशत गिरी है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह मज़दूरों पर भारी अन्याय है। जयराम ने कहा कि इसलिए श्रमिक न्याय को लेकर हमने जो पाँच गारण्टियां दी हैं, वो विशेष महत्त्व रखती हैं। उन्होंने कहा कि श्रम का सम्मान, ⁠सबको स्वास्थ्य अधिकार, शहरी रोज़गार गारण्टी, ⁠सामाजिक सुरक्षा और ⁠सुरक्षित रोज़गार, काँग्रेस के न्यायपत्र के श्रमिक न्याय की पाँच गारण्टियां हैं।

Comments (0)
Add Comment