सरकार का घोषित इनटर्नशिप प्रोग्राम काँग्रेस के न्यायपत्र से प्रेरित है, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज कहा कि यह इनटर्नशिप प्रोग्राम काँग्रेस के प्रस्तावित अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम पर आधारित है

काँग्रेस के संचार महासचिव और राज्यसभा साँसद जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित मनमाना इनटर्नशिप प्रोग्राम काँग्रेस के न्यायपत्र से प्रेरित है। जयराम रमेश ने आज कहा कि यह इनटर्नशिप प्रोग्राम काँग्रेस के प्रस्तावित अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम पर आधारित है।
जयराम रमेश ने कहा कि वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने काँग्रेस के न्यायपत्र 2024 से प्रेरणा ली है। जयराम ने कहा कि निर्मला सीतारमण का इनटर्नशिप प्रोग्राम स्पष्ट रूप से काँग्रेस के प्रस्तावित अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम पर आधारित है, जिसे पहली नौकरी पक्की कहा गया था।
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की ख़ास शैली में, इस योजना को सुर्ख़ियां बटोरने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जयराम ने कहा कि इसमें सभी डिप्लोमाधारकों और स्नातकों के लिए काँग्रेस द्वारा कल्पित कार्यक्रमगत गारण्टी की बजाय एक करोड़ इनटर्नशिप का मनमाना लक्ष्य रखा गया है।

Comments (0)
Add Comment