पैगम्बर मौहम्मद का अपमान है इस्लाम की नींव पर हमला, दायर की गई याचिका

याचिका में कहा गया है कि इस अर्थ में यह बेहद गम्भीर प्रकृति का है क्योंकि इससे न सिर्फ़ मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है बल्कि उनके विश्वास के आधार पर भी हमला किया जाता है

भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि पैगम्बर मौहम्मद का अपमान करना इस्लाम की नींव पर हमला करने के समान है। याचिका में कहा गया है कि इस अर्थ में यह बेहद गम्भीर प्रकृति का है क्योंकि इससे न सिर्फ़ मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है बल्कि उनके विश्वास के आधार पर भी हमला किया जाता है।
इस याचिका में पैगम्बर मौहम्मद के व्यक्तित्व पर लगातार हमले और देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न लोगों द्वारा मुसलमानों की मान्यताओं पर हमला करने वाली अपमानजनक टिप्पणियों से सम्बन्धित घृणा-अपराधों में अदालत की निगरानी में जाँच और मुक़द्दमा चलाने की माँग की गई है। इस याचिका में केन्द्र सरकार को नफ़रत भरे भाषणों के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यों द्वारा की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट के निर्देश देने की भी माँग की गई है।

Comments (0)
Add Comment