मणिपुर की मौजूदा स्थिति के लिए बीजेपी और आरऐसऐस की विचारधारा ज़िम्मेदार है

आज मणिपुर के 10 समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं के एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे जयराम रमेश

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा है कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) की विचारधारा ज़िम्मेदार है। जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर में 10 विपक्षी दलों के नेता प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहते हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी ख़ामोश हैं। जयराम रमेश आज मणिपुर के 10 समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं के एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
जयराम रमेश ने कहा कि 22 साल पहले 18 जून, 2001 को भी मणिपुर जल रहा था। जयराम ने कहा कि तब देश के प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने कहा कि उस समय सभी पार्टियों की माँग पर दो बार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शान्ति की अपील की गई। जयराम रमेश ने कहा कि आज विपक्ष की समान विचार वाली 10 पार्टियों के नेता प्रधानमन्त्री मोदी से मिलने के लिए इन्तज़ार कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी ख़ामोश हैं।

Comments (0)
Add Comment