सदन अब हिन्दुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि देशवासियों की आवाज़ सदन में उठाई जाएगी और हर क़ीमत पर संविधान और लोकतन्त्र को बचाया जाएगा

काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि सदन अब हिन्दुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा। काँग्रेस ने आज कहा कि देशवासियों की आवाज़ सदन में उठाई जाएगी और हर क़ीमत पर संविधान और लोकतन्त्र को बचाया जाएगा।
काँग्रेस ने कहा कि आज संसद सत्र का पहला दिन था और आज का यह दिन कई मायनों में अलग था। काँग्रेस ने कहा कि आज विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान दिखाकर यह साफ़ कर दिया कि यह देश संविधान से चलेगा। काँग्रेस ने कहा कि वहीं जब सदन में शिक्षा मन्त्री शपथ लेने आए तो सदन नीट-नीट के नारों से गूँज उठा।
काँग्रेस ने कहा कि ये दोनों घटनाएं बताती हैं कि अब लोकतन्त्र के मन्दिर में किसी एक की मर्ज़ी नहीं चलेगी। काँग्रेस ने कहा कि अब यहाँ जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे, किसानों, युवाओं, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात होगी। काँग्रेस ने कहा कि यह सदन अब किसी के अहंकार का नहीं, बल्कि करोड़ों हिन्दुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा। काँग्रेस ने कहा कि काँग्रेस का वादा है, हम आपकी आवाज़ सदन में उठाएंगे, हर क़ीमत पर संविधान और लोकतन्त्र बचाएंगे।

Comments (0)
Add Comment