काँग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शुक्रवार को कहा है कि सरकार का श्वेत पत्र एक चुनावी ड्रामा और विफलताओं को छुपाने की एक साज़िश है। गौरव गोगोई आज संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोल रहे थे।
गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार इवैण्ट मैनेजमैण्ट में माहिर है। गोगोई ने कहा कि इसका उदाहरण आज सदन में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यह सरकार जो श्वेत पत्र लाई है, वह मात्र चुनावी ड्रामा है। गौरव गोगोई ने कहा कि यह सरकार की विफलताओं को छिपाने की एक साज़िश है, लेकिन लोग इस साज़िश में पड़ने वाले नहीं हैं।