काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि देश के ग़रीबों का पेट कैसे भरेगा, उन्हें बेरोज़गारी और महंगाई से राहत कैसे दी जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा में एक किसान सम्मेलन में सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं में ग़रीबों के लिए कुछ भी नहीं है। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के पास न ग़रीबों के लिए काम करने का हौसला है और न ही ग़रीबों के लिए योजनाएं लाने की फ़ितरत है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने काँग्रेस को बुरा-भला कहने के अलावा और कुछ नहीं किया। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को काँग्रेस द्वारा किए गए काम को मिटाने में ख़ुशी मिलती है।