राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार को पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों की पीड़ा सुननी और समझनी चाहिए। राहुल ने आज कहा कि आख़िर पुलवामा हमले के शहीदों को न्याय कब मिलेगा!
राहुल गाँधी ने कहा कि पुलवामा हमले के पाँच वर्ष बीत गए हैं। राहुल ने कहा कि न अब तक कोई सुनवाई हुई है, न कोई उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अनगिनत सवाल हैं जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है।