सरकार पत्रकारों की गिरफ़्तारी और गम्भीर आरोप से जवाबदेयी से बचने की कोशिश कर रही है

काँग्रेस ने आज कहा कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपने पेशेवर कर्त्तव्यों का पालन करने दिया जाना चाहिए

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पत्रकारों की गिरफ़्तारी और गम्भीर आरोप से जवाबदेयी से बचने की कोशिश कर रही है। काँग्रेस ने आज कहा कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपने पेशेवर कर्त्तव्यों का पालन करने दिया जाना चाहिए।
काँग्रेस के संचार विभाग के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आज कहा कि मणिपुर में भाजपा सरकार ने पत्रकारों को गिरफ़्तार करके उन पर गम्भीर आरोप लगाकर और, यहाँ तक कि ऐडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इण्डिया (ईजीआई) से भिड़कर, जब उन्होंने संघर्षग्रस्त राज्य की सच्ची तस्वीर ईमानदारी से दिखाने का प्रयास किया, प्रैस की स्वतन्त्रता पर कई हमले किए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि यह सब राज्य को हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था में झोंककर स्थिति के संवेदनहीन कुप्रबन्धन के लिए किसी भी जवाबदेयी से बचने के लिए किया जा रहा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि काँग्रेस प्रतिष्ठित स्थानीय समाचार-पत्रों के सम्पादकों की गिरफ़्तारी की कड़ी निन्दा करती है। खेड़ा ने कहा कि काँग्रेस का दृढ़ विश्वास है कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपने पेशेवर कर्त्तव्यों का पालन करने दिया जाना चाहिए, ख़ासकर सार्वजनिक हित के मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय। उन्होंने कहा कि काँग्रेस ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (एऐमडब्ल्यूजेयू), ऐडिटर्स गिल्ड मणिपुर (ईजीऐम) और पाओमी वैल्फ़ेयर फ़ॉउण्डेशन (पीडब्ल्यूऐफ़) द्वारा उठाई गई आपत्तियों का दृढ़ता से समर्थन करती है।

Comments (0)
Add Comment