संसद में अदाणी पर बहस से डरी है सरकार, बोले राहुल गाँधी, काँग्रेस ने किया प्रदर्शन

राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि अदाणी पर संसद में बहस नहीं हो

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि केन्द्र सरकार संसद में अदाणी पर बहस नहीं चाहती क्योंकि वह डरी हुई है। काँग्रेस ने अदाणी समूह के वित्तीय लेनदेन की जाँच संसदीय पैनल (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की कमिटी से करवाने की माँग को लेकर आज देश भर में प्रदर्शन किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि अदाणी पर संसद में बहस नहीं हो। राहुल ने कहा कि वो दो-तीन साल से यह मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अदाणी के पीछे कौन-सी शक्ति है, यह सामने आना चाहिए।
उधर, इस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज भी जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Comments (0)
Add Comment