पूर्व मुख्यमन्त्री जगदीश शेट्टार हुए काँग्रेस में शामिल, कल ही छोड़ी थी बीजेपी

जगदीश शेट्टार लड़ेंगे हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट से काँग्रेस के टिकट पर चुनाव

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमन्त्री जगदीश शेट्टार सोमवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। जगदीश शेट्टार ने कल ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ी थी। शेट्टार हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट से काँग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
जगदीश शेट्टार सुबह बंगलुरु में काँग्रेस दफ़्तर पहुँचे और उन्हें काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने काँग्रेस की सदस्यता दी। इस मौक़े पर कर्नाटक के काँग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार भी मौजूद थे। इसके बाद जगदीश शेट्टार एक संवाददाता सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे, डी. के. शिवकुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
इस मौक़े पर जगदीश शेट्टार ने कहा कि वो काँग्रेस में पूरे मन से शामिल हुए हैं। शेट्टार ने कहा कि इस बात से कई लोग हैरान हैं कि नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमन्त्री और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष रहे नेता ने काँग्रेस की सदस्यता ले ली है।

Comments (0)
Add Comment