जेबकतरे किसी की जेब काटने के लिए सबसे पहले ध्यान भटकाते हैं, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज किया राजस्थान के धौलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि जेबकतरे किसी की जेब काटने के लिए सबसे पहले ध्यान भटकाते हैं। राहुल ने आज राजस्थान के धौलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि जब जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले वो ध्यान भटकाते हैं। राहुल ने कहा कि एक जेबकतरा सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है और तीसरा ज़रूरत पड़ने पर डराता-धमकाता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रधानमन्त्री मोदी ध्यान भटकाते हैं, अदाणी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।

Comments (0)
Add Comment