इंग्लैण्ड और पाकिस्तान के बीच तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच की श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मैनचेस्टर में इंग्लैण्ड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16.1 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया और लगातार बारिश के कारण मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
श्रृंखला का अगला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा।