भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की शृंखला का पहला मैच ड्रॉ हो गया है। मैच के आख़िरी दिन भारत की टीम न्यूज़ीलैण्ड का आख़िरी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकी।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाए। न्यूज़ीलैण्ड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 296 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह न्यूज़ीलैण्ड को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का आख़िरी मैच तीन दिसम्बर से खेला जाएगा।