बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका भारत और इंग्लैण्ड के बीच शृंखला का पहला मैच

एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी खेल के पाँचवें दिन

भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेला जा रहा पाँच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। खेल के पाँचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
ट्रेण्ट ब्रिज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। इंग्लैण्ड से बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 278 रन बनाए। इंग्लैण्ड ने दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 303 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे। भारत जीत से ज़्यादा दूर नहीं था, लेकिन बारिश के कारण पाँचवें दिन का खेल न हो पाने से मैच ड्रॉ हो गया।
जो रूट को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। शृंखला का अगला मैच 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

Comments (0)
Add Comment