लोकतन्त्र की लड़ाई हमारी ज़िम्मेदारी है और हम इसका ध्यान रखेंगे, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि विपक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी संस्थाओं और स्वतन्त्रता पर हमला रुके

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि भारत में लोकतन्त्र की लड़ाई हमारी ज़िम्मेदारी है और हम इसका ध्यान रखेंगे। राहुल ने कहा कि विपक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी संस्थाओं और स्वतन्त्रता पर हमला रुके। वो आज बैल्जियम के ब्रुसेल्स प्रैस क्लब में मीडिया के लोगों से बात कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मणिपुर में हम लोकतान्त्रिक अधिकार, लोगों के बीच सद्भाव और शान्ति चाहते हैं। राहुल ने कहा कि वो ऐसे उद्देश्य के लिए 4,000 किलोमीटर से ज़्यादा चले।

Comments (0)
Add Comment