एक लम्बे धरने की तैयारी के साथ किसान पहुँचे जन्तर-मन्तर, आज होगी महापंचायत

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जन्तर-मन्तर पर आज हो रही है महापंचायत जिसमें शामिल होने के लिए पहुँचे हैं देश भर से किसान और खाप

एक लम्बे धरने की तैयारी के साथ किसान रविवार को दिल्ली के जन्तर-मन्तर पहुँचे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जन्तर-मन्तर पर आज महापंचायत हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए देश भर से किसान और खाप पहुँचे हैं।
टिकरी बॉर्डर पर आज किसान नेताओं के साथ आई महिलाओं ने बैरिकेड्स हटा दिए। बैरिकेड्स हटने के बाद किसान बसों और छोटी गाड़ियों से जन्तर-मन्तर पहुँचे।
संयुक्त किसान मोर्चा (ऐसकेऐम) के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने साफ़ किया कि वो शान्तिपूर्वक महापंचायत कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो महापंचायत उसी थाने में होगी।
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है।

Comments (0)
Add Comment