मोदी और बीजेपी के झूठे और खोखले वादों का कोई महत्त्व नहीं है, बोले अमिताभ दुबे

अमिताभ दुबे ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस के अनुसन्धान और निगरानी विभाग प्रभारी अमिताभ दुबे ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के झूठे और खोखले वादों का कोई महत्त्व नहीं है। अमिताभ दुबे ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
अमिताभ दुबे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का वादा था कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन असलियत यह है कि आज किसानों की आय घटी है और क़र्ज़ दुगुना हुआ है। दुबे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का वादा था कि प्रधानमन्त्री किसान योजना के तहत सभी किसान कवर होंगे, लेकिन सच यह है कि लाभार्थियों की संख्या 67 प्रतिशत घटी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का वादा था कि एक से पाँच साल की अवधि वाले लोन पर 0 प्रतिशत ब्याज देना होगा, लेकिन सच यह है कि किसान क्रैडिट कार्ड पर सात प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा है। अमिताभ दुबे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का वादा था कि देश में सिंचाई का स्तर अधिकतम होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि देश में सिंचाई का स्तर केवल 52 प्रतिशत है।

Comments (0)
Add Comment