राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी ने भ्रष्टाचार मिटाने की बात करके इलैक्टोरल बॉण्ड का पूरा ढाँचा तैयार किया। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के जम्बली नाका में लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा था कि देश से भ्रष्टाचार मिटाना है, फिर उन्होंने इलैक्टोरल बॉण्ड का पूरा ढाँचा तैयार किया। राहुल ने कहा कि अब सामने आया है कि हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी कम्पनियां इलैक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से मोदी की पार्टी को करोड़ों रुपये देती थीं। उन्होंने कहा कि इसके चार तरीक़े थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार कम्पनी के पीछे ईडी, सीबीआई, आईटी लगा देती थीं, उसके दो-तीन महीने बाद वह कम्पनी जैसे ही बीजेपी को चन्दा देती थी, जाँच एजैन्सियां हट जाती थीं। राहुल ने कहा कि बड़े-बड़े कॉण्ट्रैक्ट उन्हीं कम्पनियों को मिलते थे, जो बीजेपी को चन्दा देती थीं। उन्होंने कहा कि पहले कम्पनी को कॉण्ट्रैक्ट दिया जाता था, फिर उसका सीधा फ़ायदा मोदी की पार्टी को दिया जाता था। राहुल गाँधी ने कहा कि शैल कम्पनियों के ज़रिये बीजेपी का अपना ही पैसा बीजेपी के हवाले हो जाता था।