दो मई को करवाए जाएंगे शिमला नगर निगम के चुनाव, चार मई को घोषित किए जाएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने कर दिया है चुनाव-कार्यक्रम जारी

शिमला नगर निगम के चुनाव दो मई को करवाए जाएंगे। इन चुनावों के नतीजे चार मई को घोषित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव-कार्यक्रम जारी कर दिया है।
शिमला नगर निगम चुनावों के लिए 13, 17 और 18 अप्रैल को नामाँकन-पत्र दाख़िल किए जा सकते हैं। 19 अप्रैल को नामाँकन-पत्रों की जाँच की जाएगी। 21 अप्रैल तक नामाँकन वापस लिया जा सकता है। 21 अप्रैल को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची उनके चुनाव-चिन्ह के साथ तैयार और चस्पाँ कर दी जाएगी। 13 अप्रैल तक पोलिंग स्टेशन की सूची भी चस्पाँ कर दी जाएगी। दो मई को मतदान होगा। चार मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके बाद छह मई को चुनाव-प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Comments (0)
Add Comment