चुनाव आयोग को उस पर उठने वाले सवालों का जवाब देना चाहिए, बोले पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने आज कहा कि चुनाव आयोग को मतदान के बाद मतदान के आँकड़ों के बढ़ने और लाखों ईवीऐम मशीनों के लापता होने जैसे सभी सवालों का जवाब देना चाहिए

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीरवार को कहा है कि चुनाव आयोग को उस पर उठने वाले सवालों का जवाब देना चाहिए। पवन खेड़ा ने आज कहा कि चुनाव आयोग को मतदान के बाद मतदान के आँकड़ों के बढ़ने और लाखों ईवीऐम मशीनों के लापता होने जैसे सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।
पवन खेड़ा ने कहा कि देश में पिछले चार चरण के मतदान प्रतिशत के आँकड़ों को लेकर मतदाताओं के मन में कई सवाल और सन्देह हैं। खेड़ा ने कहा कि पहले तो चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत के आँकड़ों को सार्वजनिक करने में देरी करता है, फिर उन आँकड़ों में और मतदान की शाम के आँकड़ों में एक करोड़ सात लाख मतों का अन्तर आ जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठने इसलिए भी स्वाभाविक हैं, क्योंकि चुनाव आयोग लाखों ईवीऐम मशीनों के लापता होने पर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देता है।

Comments (0)
Add Comment