पुलिस को दिए गए मनीष सिसोदिया से हुई बदसुलूकी की सीसीटीवी फ़ुटेज देने के निर्देश

शराब नीति मामले में गिरफ़्तार हुए मनीष सिसोदिया को आज किया गया कोर्ट में पेश

रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने बुधवार को पुलिस को दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया के साथ हुई बदसुलूकी की सीसीटीवी फ़ुटेज उन्हें देने के निर्देश दिए हैं। रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने आज कहा कि मनीष सिसोदिया को उनके साथ हुई बदसुलूकी की सीसीटीवी फ़ुटेज पैन ड्राइव में दी जाए। शराब नीति मामले में गिरफ़्तार हुए मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया।
मनीष सिसोदिया के साथ कुछ दिन पहले पेशी के दौरान पुलिस ने बदसुलूकी की थी। कोर्ट ने पुलिस को इसकी सीसीटीवी फ़ुटेज मनीष सिसोदिया को पैन ड्राइव में देने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 25 जुलाई तय की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर मामले की सुनवाई 25 अगस्त को करने के लिए कहा गया है।

Comments (0)
Add Comment