देश में लोकतन्त्र की हालत ख़राब हो रही है, नरेन्द्र मोदी एक तानाशाह हैं, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे तमिलनाडु के पुडुचेरी में एक जनसभा को सम्बोधित

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि देश में लोकतन्त्र की हालत ख़राब हो रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एक तानाशाह हैं। खड़गे आज तमिलनाडु के पुडुचेरी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जहाँ भी बीजेपी वाले सत्ता नहीं हथिया पाते, वहाँ वो दबाव बनाने की रणनीति अपनाते हैं। खड़गे ने कहा कि जब मुख्यमन्त्री या साँसद नहीं झुकते, तो बीजेपी राज्यपालों का इस्तेमाल करती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पोनमुडी को बिना नोटिस दिए या बिना नियमों का पालन किए गिरफ़्तार कर लिया गया। खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग तमिलनाडु के मुख्यमन्त्री स्टालिन को परेशान कर रहे हैं, और हर राज्यपाल तमिलनाडु सरकार के ख़िलाफ़ क़दम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टालिन राज्यपाल को जो भी अच्छा प्रस्ताव भेजते हैं, राज्यपाल उस पर हस्ताक्षर करने से मना कर देते हैं और कागज़ात रोक लेते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर एक चुने हुए मुख्यमन्त्री का यह हश्र होता है, तो क्या आपको लगता है कि इस देश में लोकतन्त्र वाकई काम कर रहा है! खड़गे ने कहा कि क्या नरेन्द्र मोदी भारतीय संविधान का पालन कर रहे हैं!

Comments (0)
Add Comment