विपक्षी दलों की मीटिंग में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का फ़ैसला लिया गया है। बिहार के पटना में आज क़रीब चार घण्टे चली इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए साझा रणनीति पर मन्थन किया गया।
आठ बार बिहार के मुख्यमन्त्री रह चुके नीतीश कुमार को केन्द्रीय राजनीति का भी अनुभव है। नीतीश केन्द्र सरकार में रेल मन्त्री भी रह चुके हैं।