विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आठ से 10 अगस्त तक बहस होगी। बहस के बाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त को जवाब देंगे। मानसून सत्र के मंगलवार को नौवें दिन भी मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा और लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। लोकसभा की कार्रवाई 12 बजे फिर शुरु होने के बाद सरकार ने कहा कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आठ से 10 अगस्त तक बहस होगी। बहस के बाद 10 अगस्त को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जवाब देंगे।