पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनावों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 15 पहुँच गई है। पश्चिम बंगाल में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान हुआ। इन चुनावों के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे।
इन चुनावों में मारे गए लोगों में तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) के आठ, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो कार्यकर्ता हैं। मरने वालों में काँग्रेस और इण्डियन सैक्यूलर फ़्रण्ट (आईऐसऐफ़) का भी एक-एक कार्यकर्ता है। चुनावों में हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं।