कोर्ट ने माँगी दिल्ली पुलिस से बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जाँच की स्टेटस रिपोर्ट

पहलवानों ने किया था बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जाँच की निगरानी और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए कोर्ट का रुख़

दिल्ली के रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट ने बुधवार को महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जाँच की स्टेटस रिपोर्ट माँगी है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ जाँच की निगरानी और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए कोर्ट का रुख़ किया था। दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर पहलवानों का धरना आज 18वें दिन में पहुँच गया है।
पहलवानों ने कोर्ट से दिल्ली पुलिस को अब तक की जाँच की स्टेटस रिपोर्ट दाख़िल करने के लिए निर्देश देने की माँग की थी। पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को पीड़ितों के बयान दर्ज करने के लिए निर्देश देने की भी माँग की थी। पहलवानों ने कहा कि पुलिस इस मामले की जाँच को खींच रही है।
इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी।

Comments (0)
Add Comment